हिसार में बुधवार देर शाम जलेबी चौक पर श्यामलाल ढाणी निवासी सतबीर पर चाकू से हमला करने के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी पहचान गांधी डेयरी कॉलोनी निवासी तिलकराज और तुषार उर्फ काकू के रूप में हुई है। घायल सतबीर का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हिसार में 12 क्वार्टर पुलिस चौकी प्रभारी अमित कुंडू ने बताया कि कल जलेबी चौक पर तिलक राज और तुषार उर्फ काकू की श्यामलाल ढाणी निवासी सतबीर के साथ गाड़ी साइड करने पर कहासुनी हुई थी। कहासुनी के दौरान इनका आपस में झगड़ा हो गया। आरोप है कि तुषार उर्फ काकू ने सतबीर पर चाकू से कई वार किए। साथ ही तिलक राज ने बिंडे से सतबीर पर हमला किया।
आरोपी चाचा- भतीजा
पुलिस ने प्रताप नगर निवासी मुकेश की शिकायत पर हत्या प्रयास की धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। मुकेश ने शिकायत में तिलक और काकू पर चाकू व बिंडे से उसके भतीजे सतबीर पर जान लेवा हमला कर गंभीर चोटें मारने के आरोप लगाए थे। तुषार उर्फ काकू, तिलक राज का भतीजा है। आरोपियों को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।
घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई थी कैद
बुधवार देर श्याम की घटना पास में लगे दुकान में लगे एक सीसीटीवी कमरे में कैद हो गई थी। इसमें साफ दिखता है कि तिलक राज और तुषार दोनों मिलकर सतबीर के साथ झगड़ा करते हुए चाकू से कई वार करते हैं।