Welcome to Barwala Block (Hisar)

उकलाना में 25 सेकेंड में दुकान में चोरी:सीसीटीवी, गल्ले में रखी नगदी लेकर चोर फरार; निजी काम से बाजार गया था दुकानदार

          

हिसार में नशा तस्कर गिरफ्तार:हेरोइन और चिट्टा मिला, कार के डैशबोर्ड में था रखा, आरोपी चरखी दादरी का

          

बरवाला में टीचर पर युवकों ने किया हमला:गंभीर चोट मारकर किया घायल, दुकान पर आया था

          

हिसार में स्ट्रीट लाईट खंभों से हटेंगे अवैध तार-उपकरण:आयुक्त बोले- एक सप्ताह बाद शुरू होगा कार्य; सीएम विंडो पर मिल रहीं शिकायतें

          

उकलाना में स्कूल बस व बाइक की टक्कर:मां-बेटा गंभीर घायल; महिला को काम पर छोड़ने जा रहा था युवक

          

हिसार में बेटे ने पिता के तोड़ डाले दांत:पुत्रवधू से सफाई को लेकर कहासुनी; पहले पति से, फिर भाइयों से पिटवाया

हिसार के नागरिक अस्पताल में दाखिल घायल प्रेम। - Dainik Bhaskar
हिसार के नागरिक अस्पताल में दाखिल घायल प्रेम।

हरियाणा के हिसार के मंगाली मोहब्बतपुर गांव में घर की सफाई करने को लेकर ससुर को अपनी बहू से झगड़ा करना भारी पड़ गया। पुत्रवधू ने झगड़े की शिकायत अपने पति से कर दी तो घर पहुंचे बेटे ने अपने पिता पर ही लोहे की पाइप पर हमला कर दिया। 53 वर्ष से व्यक्ति का दांत टूट गया, वही दो दांत हिल गए। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

पत्नी की हो चुकी है मौत

इसके बाद पुत्रवधू ने अपने मायके में फोन कर झगड़े की सूचना दी तो उसके भाइयों ने आकर ससुर से मारपीट की। घायल प्रेम को हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्रेम ने बताया कि उसकी पत्नी की 13 साल पहले मौत हो चुकी है। इसका एक बेटा है। उसके बेटे की भगाना गांव में शादी की हुई है। पुत्रवधू को घर की सफाई के लिए कहा तो पुत्रवधू ने झगड़ा शुरू कर दिया।

घर आते ही बेटे ने की मारपीट

उसका बेटा बाहर काम से गया हुआ था। पुत्रवधू ने फोन कर बेटे को उससे झगड़ा करने का आरोप लगाया। कुछ समय बाद उसका बेटा घर आया और आते ही लोहे की पाइप उसके मुंह पर दे मारी। उसका एक दांत टूट गया और दो दांत हिल गई। वही होंठ पर भी चोट आई।

पुत्रवधू के भाइयों ने आकर की मारपीट

घायल प्रेम के अनुसार वह अपने कमरे में सोया हुआ था इस दौरान बहू के भाई वह उसके साथी घर में आए और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। पुत्रवधू के भाइयों ने मुंह शरीर के अन्य हिस्सों पर लात घुस्से मारे। घायल प्रेम ने बताया कि इस दौरान पड़ोस में रह रहे भाइयों ने आकर उसे छुड़वाया और नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया।उसकी बाई आंख के पास तरफ गहरी चोट आई है। वही एक दांत टूट गया है और दो दांत हिल रहे हैं।

Spread the love

Better when you’re a Member