Welcome to Barwala Block (Hisar)

नारनौंद में कार से 480 बोतल अवैध शराब मिली:पुलिस बोली- ड्राइवर ने गाड़ी साइड में लगाई, अंधेरे का फायदा उठाकर फरार

          

हिसार में महिला के गले से तोड़ी सोने की चेन:पति के साथ गई थी दवाई लेने, डेढ़ तोले की, बाइक सवार बदमाश फरार

          

हिसार में फर्जी पुलिसकर्मियों का सहयोगी गिरफ्तार:पुलिस बोली- पैसे डबल करने के नाम पर करते थे ठगी; 7 पहले हो चुके अरेस्ट

          

कैबिनेट मंत्री गंगवा ने अपने हलके का दौरा किया:लोगों की सुनी समस्याएं; कहा-सोमवार और शनिवार बरवाला रेस्ट हाउस आया करूंगा

          

हिसार में नाली के विवाद में किसान से मारपीट:आरोपियों ने बाइक रोककर की गाली-गलौज, झगड़े के दौरान 1.70 लाख रुपए गायब

          

हिसार में मुक्तसर की नर्स की संदिग्ध मौत:हॉस्टल में फर्श पड़ी मिली; गले में कपड़ा लिपटा था, पोस्टमार्टम रिपोर्ट बताएगी सुसाइड या हत्या

हिसार के मिंडा हॉस्पिटल के हॉस्टल में नर्स की संदिग्ध मौत के बाद पोस्टमार्टम के इंतजार में खड़े परिजन। - Dainik Bhaskar
हिसार के मिंडा हॉस्पिटल के हॉस्टल में नर्स की संदिग्ध मौत के बाद पोस्टमार्टम के इंतजार में खड़े परिजन।

हरियाणा के हिसार में घुड़साल रोड स्थित मिंडा हॉस्पिटल मे 24 वर्षीय नर्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका का नाम दुर्गा देवी है। वह पंजाब के मुक्तसर शहर की आहूजा कॉलोनी की रहने वाली थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और हिसार के नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामले में धारा 174 के तहत कार्रवाई की है।

मिली जानकारी के अनुसार नर्स दुर्गा देवी बीते 4 महीनों से मिंडा हॉस्पिटल में स्टाफ के तौर पर काम करती थी। इससे पहले वह हिसार के निजी अस्पताल में स्टाफ नर्स थी। मृतका दुर्गा देवी के पिता देवराज मजदूरी करते हैं। घटना की सूचना मिलते ही पंजाब से परिजन हिसार पहुंचे। परिवार वालों ने बताया कि दुर्गा देवी से लगातार फोन पर बातें होती थीं, उसने कभी कोई परेशानी के बारे में नहीं बताया।

अस्पताल के हॉस्टल पहुंची पुलिस
आदमपुर थाना के ASI घनश्याम ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल के हॉस्टल में पहुंची। जहां कमरे में दुर्गा देवी फर्श पर लेटी हुई थी, उसके गले में कपड़ा लिपटा मिला है। दुर्गा देवी ने सुसाइड किया है? या फिर मौत का अन्य कारण है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

Spread the love