Welcome to Barwala Block (Hisar)

खाने-पीने के सामान में गंदगी मिलाने पर योगी सरकार सख्त, अब दुकानों पर मालिक-मैनेजर का लिखना होगा नाम

          

1600 आईफोन लूटे फिर ऑनलाइन और चोर बाजार में बेचे:सागर में एपल कंपनी के कंटेनर में लूट के आरोपी हरियाणा में छिपे;200 सेट बरामद

          

हिसार में 2 दिन बाद फिर एक्टिव होगा मानसून:3 दिन से नहीं हुई बारिश; 5 डिग्री तक बढ़ा तापमान, चरखी-दादरी सबसे गर्म

          

12 ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी:लंबी दूरी की रेलगाड़ियों में लगाए गए 14 अतिरिक्त कोच; त्योहार के सीजन को लेकर फैसला

          

भिवानी में महिला 3 बेटियों के साथ गायब:भाई ने पुलिस को सूचना दी; परिवार को अनहोनी का डर

          

हिसार में मुक्तसर की नर्स की संदिग्ध मौत:हॉस्टल में फर्श पड़ी मिली; गले में कपड़ा लिपटा था, पोस्टमार्टम रिपोर्ट बताएगी सुसाइड या हत्या

हिसार के मिंडा हॉस्पिटल के हॉस्टल में नर्स की संदिग्ध मौत के बाद पोस्टमार्टम के इंतजार में खड़े परिजन। - Dainik Bhaskar
हिसार के मिंडा हॉस्पिटल के हॉस्टल में नर्स की संदिग्ध मौत के बाद पोस्टमार्टम के इंतजार में खड़े परिजन।

हरियाणा के हिसार में घुड़साल रोड स्थित मिंडा हॉस्पिटल मे 24 वर्षीय नर्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका का नाम दुर्गा देवी है। वह पंजाब के मुक्तसर शहर की आहूजा कॉलोनी की रहने वाली थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और हिसार के नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामले में धारा 174 के तहत कार्रवाई की है।

मिली जानकारी के अनुसार नर्स दुर्गा देवी बीते 4 महीनों से मिंडा हॉस्पिटल में स्टाफ के तौर पर काम करती थी। इससे पहले वह हिसार के निजी अस्पताल में स्टाफ नर्स थी। मृतका दुर्गा देवी के पिता देवराज मजदूरी करते हैं। घटना की सूचना मिलते ही पंजाब से परिजन हिसार पहुंचे। परिवार वालों ने बताया कि दुर्गा देवी से लगातार फोन पर बातें होती थीं, उसने कभी कोई परेशानी के बारे में नहीं बताया।

अस्पताल के हॉस्टल पहुंची पुलिस
आदमपुर थाना के ASI घनश्याम ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल के हॉस्टल में पहुंची। जहां कमरे में दुर्गा देवी फर्श पर लेटी हुई थी, उसके गले में कपड़ा लिपटा मिला है। दुर्गा देवी ने सुसाइड किया है? या फिर मौत का अन्य कारण है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

Spread the love