Welcome to Barwala Block (Hisar)

हिसार में गाड़ी पार्किंग को लेकर झगड़ा:पति-पत्नी से की मारपीट, पुलिस ने 8 लोगों को नामजद कर किया केस

          

हिसार में नवनियुक्त एसपी ने संभाला कार्यभार:बोले- नशे के खिलाफ चलाएंगे जागरूकता अभियान

          

बरवाला में सड़क हादसे में मिस्त्री की मौत:; दोस्त ने मौके पर तोड़ दिया था दम

          

हांसी के ऐतिहासिक किले की ईंटों व मिट्टी के भरे सैंपल, किस सभ्यता से मेल खाता है चलेगा पता

          

उमरा गाँव में ASI ने सुसाइड किया:सर्विस रिवॉल्वर से खुद के सिर में गोली मारी; डायल 112 पर बतौर इंचार्ज तैनात थे

          

हिसार में लांधड़ी टोल के पास कार दुर्घटनाग्रस्त:चालक की मौत; साथी घायल, NH 9 पर अचानक पशु आने से हादसा

हरियाणा के हिसार स्थित नेशनल हाईवे 9 पर लांधड़ी टोल के पास से गुरुवार अलसुबह अचानक कार के आगे पशु आ गया। इस दौरान चालक ने अचानक ब्रेक मारे, लेकिन गाड़ी पशु से टकराने के बाद पलट गई। हादसे में चालक सहित 2 लोग गंभीर घायल हो गए। हाईवे पुलिस ने दोनों को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां पर चालक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल का इलाज किया जा रहा है।

मृतक अनूप का फाइल फोटो।
मृतक अनूप का फाइल फोटो।

जानकारी के अनुसार चालक उकलाना के पारता निवासी अनूप (30) और सुरेवाला गांव निवासी अनिल पुत्र बसाऊ कार से सुबह NH 9 से हिसार से उकलाना की तरफ जा रहे थे। जब वह लांधड़ी टोल के पास पहुंचे तो हाईवे पर अचानक पशु आ गया। इस दौरान अनूप ने कार के इमरजेंसी ब्रेक मारे, लेकिन कार पलटी खाकर पशु से जा टकराई। हादसे में दोनों गंभीर घायल हो गए।

नेशनल हाईवे 9 पर हादसे के बाद क्षतिग्रस्त हुई कार।
नेशनल हाईवे 9 पर हादसे के बाद क्षतिग्रस्त हुई कार।

अनिल का अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
सूचना पर मौके पर पहुंची पेट्रोलिंग टीम ने दोनों को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने अनूप को मृत घोषित कर दिया। जबकि, अनिल का इलाज चल रहा है। वहीं, सूचना पर मौके पर पहुंची अग्रोहा थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। साथ ही घायल अनिल के बयान दर्ज कर इत्तेफाकिया कार्रवाई की।

Spread the love