Welcome to Barwala Block (Hisar)

हिसार में युवक से कैश लेकर भागे बदमाश:फोन-पे का स्क्रीनशॉट दिखाकर बोले- मैंने आपके खाते में पैसे भेज दिए, कैश दे दीजिए

          

गांवों को नई उड़ान, पीएम मोदी ने किया Grameen Bharat Mahotsav 2025 का भव्य उद्घाटन

          

उकलाना में दुकानों के बाहर रखा सामान जब्त:दुकानदार को दी चेतावनी; नगरपालिका सचिव बोले- दोबारा अतिक्रमण किया तो सख्त कार्रवाई करेंगे

          

सोनीपत के 2 स्टार खिलाड़ियों काे अर्जुन पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित, परिवार में जश्न का माहौल

          

हिसार में दुकान से कपड़े चोरी :शॉल में 32 सूट छिपाकर ले गई 6 महिलाएं, चेक करने पर मालिक को हुई जानकारी

          

हिसार में ससुराल में दामाद ने चलाई गोलियां:पत्नी को साथ न भेजने पर भड़का, मारपीट भी की, खेतों में छिपकर बचाई जान

हिसार में पत्नी को लेने ससुराल आए पति ने गोलियां बरसा दी। पत्नी को साथ ना भेजने से पति गुस्साया। उसने भाई के साथ खेतों में पहुंच कर पत्नी से मारपीट की व गोलियां चलाई। इसके बाद वह फरार हो गए। आजाद नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

गांव पातन निवासी सियाराम ने पुलिस को बताया कि उसने बेटी प्रियंका की शादी करीब 7 महीने पहले गांव तलवंडी बादशाहपुर निवासी अनिल के साथ की थी। 5 दिन पहले अनिल व उसके छोटे भाई रोहताश ने मिलकर प्रियंका के साथ मारपीट की। देसी पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी।

पंचायत लेकर बेटी के ससुराल गया था पिता
इसकी सूचना मिलने पर वह पंचायत लेकर अनिल के घऱ गया। तब अनिल ने बहुत ज्यादा शराब पी हुई थी। शराब के नशे में ही अपने मुंह पर चोट खाए हुए था। जब वह नहीं माना तो प्रियंका को लेकर घर आ गए।

जान से मारने की धमकी दी
सियाराम ने कहा कि अनिल व रोहताश ने फोन करे मेरे बेटे पवन को जान से मारने की धमकी दी। वह रिश्तेदारी में गया हुआ था। पीछे से उसका दामाद अनिल अपने भाई रोहताश और दोस्त विक्की के साथ बाइक पर गांव में आया। तीनों हथियार लिए हुए थे।

प्रियंका की तलाश करते हुए खेत पहुंचा
प्रियंका व उसकी मां गोगल देवी खेत में कपास चुनने के लिए गई थी। आरोपी उनकी तलाश करते हुए वहां पहुंच गया। वहां पर प्रियंका के साथ मारपीट की। पिस्तौल दिखा कर प्रियंका को धमकी दी कि अगर साथ नहीं चली तो गोली मार देंगे।

इस बीच वहां पर गोलियां चला दी। इसके बाद प्रियंका वहां से भाग कर खेतों में छिप गई और जान बचाई। वहीं आरोपी गोलियां चलाते हुए वहां से फरार हो गए।

Spread the love