Welcome to Barwala Block (Hisar)

हिसार में 3 महीने की गर्भवती महिला पर जुल्म:दहेज के लिए घर से निकाला; दूसरी बच्ची छीनी, पुलिसकर्मी दे रहा साथ

          

4 शुभ योग में गणेश चतुर्थी आज:गणपति स्थापना का सबसे अच्छा मुहूर्त सुबह 11.20 से, जानिए गणेश पुराण के अनुसार पूजन विधि

          

कंटेनर ने ट्रक को मारी टक्कर:दोनों वाहनों में आग लगी, मौके पर दमकल वाहन मौजूद, गणपति घाट पर हुआ हादसा

          

रोज खाएंगे एक सेब तो नहीं लगाने पड़ेंगे डॉक्टर के चक्कर, कई समस्याएं हो जाएंगी रफू चक्कर

          

विनेश और पूनिया कांग्रेस में हुए शामिल, विनेश फोगाट ने दी अपनी पहली प्रतिक्रिया

          

अकेले सिरसा में 300 करोड़ का घोटाला

हिसार मडंल पुलिस द्वारा गठित स्पेशल इन्वेसटिगेशन फोर्स ने 10,618 करोड़ के वैट व जीएसटी घोटाले के मुख्य सरगना पदम बंसल को दिल्ली से गिरफ्तार किया है और उसे रिमांड पर लेकर इस घोटाले के संबंध में पूछताछ कर रही है। पुलिस इस मामले में अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार कर चुके है। यह जानकारी हिसार मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता को संबोंधित करते हुए दी। इस अवसर सिरसा पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण, एएसपी दीप्ती गर्ग अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि एसआईटी ने वर्ष 2014 में अपनी जांच रिपोर्ट जस्टिस प्रीतमपाल के समक्ष प्रस्तुत कर दी थी। सरकार ने मामले की जांच करने के लिए 14 सदस्यों की एसआईटी गठित की थी। इस घोटाले के तार दिल्ली, गुजरात सहित अन्य राज्यों में भी फैले हुए थे। सिरसा जिले में ही यह वैट घोटाला 300 करोड़ रुपये का था। उन्होंने कहा कि एसआईटी ने इस मामले में मुख्य आरोपी महेश बंसल को पहले महीने में ही गिरफ्तार कर लिया था । टीम ने रमेश अरोड़ा, महेश बंसल व अब पदम बंसल यानी एमआरपी के नाम से मशहूर तिगड़ी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस की राडार पर अब भी कई अधिकारी व व्यापारी है। एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने बताया कि इस मामले मे जांच के लिये डीएसपी नरवाना अमित भाटिया के नेतृत्व मे एसआईटी का गठन किया गया।

Spread the love