कुलेरी गाँव में बैंक कर्मी की ड्यूटी में बाधा डालने व झगड़ा करने के मामले में दो पकड़े

 

कुलेरी के कोऑपरेटिव बैंक कर्मचारी के साथ लड़ाई झगड़ा कर ड्यूटी में बाधा डालने के मामले में दो आरोपियों किरमारा गांव वासी देवेंद्र पुत्र बलवंत और देवेंद्र पुत्र गोरा को गिरफ्तार किया है। मामले के जांच अधिकारी सोहनलाल ने बताया कि गांव किरमारा वासी उपदेश ने शिकायत दी थी कि वह कौशल रोजगार के तहत सेवादार के पद पर कोऑपरेटिव बैंक, कुलेरी काम करता है। वह 13 नवंबर को करीब 10 बजे बैंक के बरामदे में सरकारी कार्य कर रहा था। उसी समय उपरोक्त दोनों आरोपियों ने अनेक साथियों सहित उस पर डंडों से हमला कर उसे चोटें मारी और जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved