कैबिनेट मंत्री बबली ने घायल महिला को पहुंचाया अस्पताल:हांसी बाइपास के पास तड़प रही थी; ​​​​​​टोहाना आते समय हादसा देख रुकवाई गाड़ी

हिसार स्थित हांसी बाइपास पर मंगलवार शाम एक अज्ञात वाहन महिला को टक्कर मारकर फरार हो गया। सड़क पर तड़प रही महिला को देखकर इस मार्ग से जा रहे हरियाणा कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली ने गाड़ी रुकवा ली। मानवता दिखाते हुए मंत्री ने घायल महिला को अपनी पायलट गाड़ी में डालकर हिसार के नागरिक अस्पताल पहुंचायामहिला की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, महिला की पहचान भी नहीं हुई है।

SMO को फोन कर इलाज करने के दिए आदेश
मंत्री देवेंद्र बबली ने हिसार के एसएमओ को तुरंत फोन कर घायल महिला का उचित इलाज करने के आदेश दिए। महिला को ठीक से उपचार दिलाने की व्यवस्था करने के बाद मंत्री वहां से टोहाना के लिए रवाना हो गए। बता दें कि मंत्री देवेंद्र बबली टोहाना में किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। रास्ते में हादसा देखकर गाड़ी रुकवा ली। वहां मौजूद लोगों ने मंत्री के इस कार्य की प्रशंसा की।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved