कोहली ने सिक्स जमाकर जिताया:48वीं सेंचुरी बनाई, सबसे तेज 26 हजार इंटरनेशनल रन पूरे किए; टीम इंडिया लगातार चौथा मैच जीती
- विराट कोहली ने पंड्या के ओवर की शेष 3 बॉल डाली। उन्होंने 2 रन खर्च किए।
- बांग्लादेशी पारी के 9वें ओवर में हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए। उनकी एड़ी में चोट लगी।
- मैच शुरू होने से पहले रणनीति बनाते भारतीय खिलाड़ी।
- बांग्लादेशी टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया है।
- राहुल ने मेहदी हसन मिराज का शानदार कैच पकड़ा। उनका रिएक्शन टाइम 0.78 सेकंड रहा।
टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में लगातार चौथी जीत हासिल की है। भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया। विराट कोहली (103* रन) ने 48वां वनडे शतक जमाया। उन्होंने सबसे तेज 26 हजार इंटरनेशनल रन भी पूरे कर लिए हैं। विराट ने 567 पारियों में यह अचीवमेंट हासिल की। कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर ने 600 पारियों में 26 हजारी बने थे।
पुणे के MCA मैदान पर गुरुवार को बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 256 रन बनाए। 257 रन का टारगेट भारतीय बल्लेबाजों ने 41.3 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया।
कोहली के अलावा, शुभमन गिल (53 रन) ने 10वां अर्धशतक जमाया, जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 48 रनों का योगदान दिया।
इंट्स टेबल: जीत के बावजूद भारत नंबर-2; बांग्लादेश 7वें स्थान पर आया
बांग्लादेश को 7 विकेट से हराने के बावजूद टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल के दूसरे पायदान पर है। दूसरी ओर बांग्लादेश 7वें नंबर पर आ गई है। भारतीय टीम के पास 4 मैचों के बाद 8 अंक हैं, जबकि बांग्लादेश 2 अंक ही हासिल कर सकी है। न्यूजीलैंड की टीम 8 अंकों के साथ टेबल की चोटी पर कायम है, क्योंकि कीवी टीम का नेट रन रेट भारत से बेहतर है।