Welcome to Barwala Block (Hisar)

हिसार में हत्या के मामले में दोषी पति को उम्रकैद:पत्नी के चरित्र पर करता था शक; पीट-पीटकर किया था मर्डर, यूपी निवासी

          

बरवाला में कॉलेज स्टूडेंट को ट्रक ने कुचला:मौत; घर आते समय हुआ हादसा, ट्रक ड्राइवर मौके से फरार

          

बरवाला क्षेत्र से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू

          

खेदड़ में कबाड़ी से 2 बाइक सवारों ने छीनी नकदी:कबाड़ देने के बहाने बुलाया, जेब से जबरदस्ती निकाले 4 हजार

          

बरवाला में सड़क हादसे में बाइक सवार जख्मी:रात को कंपनी से जा रहा था घर, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

          

कोहली ने सिक्स जमाकर जिताया:48वीं सेंचुरी बनाई, सबसे तेज 26 हजार इंटरनेशनल रन पूरे किए; टीम इंडिया लगातार चौथा मैच जीती

48वीं सेंचुरी बनाई, सबसे तेज 26 हजार इंटरनेशनल रन पूरे किए; टीम इंडिया लगातार चौथा मैच जीती|वर्ल्ड कप,Cricket - Dainik Bhaskar
कोहली ने 97 बॉल पर इंटरनेशनल करियर का 78वां शतक जमाया। उन्होंने पारी में 4 छक्के जमाए।
  • 48वीं सेंचुरी बनाई, सबसे तेज 26 हजार इंटरनेशनल रन पूरे किए; टीम इंडिया लगातार चौथा मैच जीती|वर्ल्ड कप,Cricket - Dainik Bhaskar
    विराट कोहली ने पंड्या के ओवर की शेष 3 बॉल डाली। उन्होंने 2 रन खर्च किए।
  • 48वीं सेंचुरी बनाई, सबसे तेज 26 हजार इंटरनेशनल रन पूरे किए; टीम इंडिया लगातार चौथा मैच जीती|वर्ल्ड कप,Cricket - Dainik Bhaskar
    बांग्लादेशी पारी के 9वें ओवर में हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए। उनकी एड़ी में चोट लगी।
  • 48वीं सेंचुरी बनाई, सबसे तेज 26 हजार इंटरनेशनल रन पूरे किए; टीम इंडिया लगातार चौथा मैच जीती|वर्ल्ड कप,Cricket - Dainik Bhaskar
    मैच शुरू होने से पहले रणनीति बनाते भारतीय खिलाड़ी।

  • 48वीं सेंचुरी बनाई, सबसे तेज 26 हजार इंटरनेशनल रन पूरे किए; टीम इंडिया लगातार चौथा मैच जीती|वर्ल्ड कप,Cricket - Dainik Bhaskar
    बांग्लादेशी टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया है।
  • 48वीं सेंचुरी बनाई, सबसे तेज 26 हजार इंटरनेशनल रन पूरे किए; टीम इंडिया लगातार चौथा मैच जीती|वर्ल्ड कप,Cricket - Dainik Bhaskar
    राहुल ने मेहदी हसन मिराज का शानदार कैच पकड़ा। उनका रिएक्शन टाइम 0.78 सेकंड रहा।

टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में लगातार चौथी जीत हासिल की है। भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया। विराट कोहली (103* रन) ने 48वां वनडे शतक जमाया। उन्होंने सबसे तेज 26 हजार इंटरनेशनल रन भी पूरे कर लिए हैं। विराट ने 567 पारियों में यह अचीवमेंट हासिल की। कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर ने 600 पारियों में 26 हजारी बने थे।

पुणे के MCA मैदान पर गुरुवार को बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 256 रन बनाए। 257 रन का टारगेट भारतीय बल्लेबाजों ने 41.3 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया।

कोहली के अलावा, शुभमन गिल (53 रन) ने 10वां अर्धशतक जमाया, जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 48 रनों का योगदान दिया।

इंट्स टेबल: जीत के बावजूद भारत नंबर-2; बांग्लादेश 7वें स्थान पर आया
बांग्लादेश को 7 विकेट से हराने के बावजूद टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल के दूसरे पायदान पर है। दूसरी ओर बांग्लादेश 7वें नंबर पर आ गई है। भारतीय टीम के पास 4 मैचों के बाद 8 अंक हैं, जबकि बांग्लादेश 2 अंक ही हासिल कर सकी है। न्यूजीलैंड की टीम 8 अंकों के साथ टेबल की चोटी पर कायम है, क्योंकि कीवी टीम का नेट रन रेट भारत से बेहतर है।

 

 

Spread the love

Better when you’re a Member