
बरवाला| शहर के वार्ड 9 में चोरों ने एक मकान की दीवार फांदकर कमरे में रखी अलमारी से हजारों की नकदी चोरी कर ली। मामले की शिकायत मकान में रह रही महिला पूनम रानी ने पुलिस में दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में महिला ने कहा है कि चोर उसके मकान की दीवार फांदकर घर के अंदर घुसे व अलमारी में रखी 40 हजार रुपये की नकदी चुराकर ले गए।