खरक पूनिया में पुण्य तिथि पर हवन कार्यक्रम का किया आयोजन

बरवाला | गांव खरक पूनिया में राजीव दीक्षित की पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन राजीव दीक्षित मंच बरवाला एवं जनता सरकार मोर्चा संगठन द्वारा किया गया। इस दौरान हवन-यज्ञ के पश्चात उपस्थित लोगों ने राजीव दीक्षित के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्य वक्ता के तौर पर करनाल से कृषि विशेषज्ञ सुनील ने शिरकत की।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved