Welcome to Barwala Block (Hisar)

खाने-पीने के सामान में गंदगी मिलाने पर योगी सरकार सख्त, अब दुकानों पर मालिक-मैनेजर का लिखना होगा नाम

          

1600 आईफोन लूटे फिर ऑनलाइन और चोर बाजार में बेचे:सागर में एपल कंपनी के कंटेनर में लूट के आरोपी हरियाणा में छिपे;200 सेट बरामद

          

हिसार में 2 दिन बाद फिर एक्टिव होगा मानसून:3 दिन से नहीं हुई बारिश; 5 डिग्री तक बढ़ा तापमान, चरखी-दादरी सबसे गर्म

          

12 ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी:लंबी दूरी की रेलगाड़ियों में लगाए गए 14 अतिरिक्त कोच; त्योहार के सीजन को लेकर फैसला

          

भिवानी में महिला 3 बेटियों के साथ गायब:भाई ने पुलिस को सूचना दी; परिवार को अनहोनी का डर

          

खेदड़ थर्मल की कॉलोनी में चोरी के आरोपी लिए प्रोडक्शन वारंट पर

 

 

खेदड़ थर्मल प्लांट की आवासी कॉलोनी के मकान से नकदी व अन्य सामान चोरी करने के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लिया है। आरोपियों से चोरी की गई नकदी व सामान में से एक लाख 80 हजार रुपयों की नकदी बरामद की है।

पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। सभी आरोपी मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। पुलिस ने जिन आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लिया था उनमें मध्यप्रदेश के थाना सरदारपुर के गांव भोपावर निवासी दिनेश, जिला धार के थाना टांडा के गांव बगोली निवासी अनिल, अलीमपुर के गांव रंजीतगढ़ निवासी गणपत पुत्र दीतिया, बगोली निवासी राय सिंह उर्फ रण सिंह, बगोली निवासी गणपत उर्फ मोटा पुत्र रमेश व मडिया पुत्र भागु राम शामिल हैं।

बता दें कि 27 जुलाई को थर्मल प्लांट की कॉलोनी में एक साथ कई मकानों में चोरी की वारदातें हुई थी। पुलिस ने जयपाल की शिकायत पर केस दर्ज किया था। थर्मल कॉलोनी निवासी जयपाल, रवि प्रकाश व अन्य मकान मालिकों ने कहा था कि वे घर पर नहीं थे। कोई घर में घुसकर जेवरात और नकदी भी चोरी कर ले गए।

Spread the love