Welcome to Barwala Block (Hisar)

बरवाला में सड़क हादसे में बाइक सवार जख्मी:रात को कंपनी से जा रहा था घर, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

          

पर्थ टेस्ट का पहला दिन- भारत ने 150 बनाए:ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 67/7, बुमराह ने 4 विकेट लिए; इंडिया 84 रन आगे

          

बधावड़ युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता:मानसिक रूप से था परेशान; 5 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग

          

बरवाला में रोड रोलर ने बाइक को मारी टक्कर:मोटरसाइकिल सवार छात्र गंभीर रूप से घायल, अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर

          

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान से सीरीज 3-0 से जीती:तीसरे टी-20 में 7 विकेट से हराया

          

खेदड़ पावर प्लांट में दिनदहाड़े चोरी:3 महिलाओं ने काटी 40 मीटर लंबी केबल; सिक्योरिटी ने एक को पकड़ा, दो फरार

बरवाला में खेदड पावर प्लांट की बाउंडरी (चार दीवारी) से 3 महिलाओं ने 11 हजार वोल्ट की केबल काट ली। हालांकि सिक्योरिटी गार्ड ने एक महिला को केबल के साथ पकड़ लिया। जबकि 2 महिलाएं भागने में कामयाब रही। पुलिस ने महिला सुनीता और दो अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

सिक्योरिटी ने पकड़ा

पावर प्लांट के असिस्टेंट कार्यकारी अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि 13 सितंबर को ढाई बजे सिक्योरिटी का फोन आया कि रॉ वाटर पंप हाउस के पास तीन महिलाएं केबल काटकर चोरी कर रही है। उन्हें पकड़ने के लिए दौड़े तो दो महिलाएं भागने में कामयाब रही और एक महिला पकड़ी गई।

महिला ने अपना नाम सुनीता निवासी गांव पाबड़ा बताया। महिला से मौके पर ही केबल पकड़ी गई। कुल 40 मीटर केबल चोरी हुई है, जबकि महिला से 4 से 5 मीटर केबल बरामद हुई है। केबल की कीमत 80 हजार रुपए हैं। सिक्योरिटी ने महिला को पुलिस को सौंप दिया।

वाटर सप्लाई को जाती है केबल

मेन प्लांट से दो केबल रॉ वाटर सप्लाई हाउस के लिए जाती है। यह केबल रोड पर पुलिया के नीचे से जाती है। दो में से एक केबल अतिरिक्त डाली गई थी।

Spread the love