खेदड़ पावर प्लांट में हादसा : बेल्ट व पुली के बीच फंसने से हेल्पर की मौत
बरवाला (हिसार) | खेदड़ थर्मल पावर प्लांट में रविवार देर रात कन्वेयर बेल्ट व पुली के बीच में फंसने से गांव खेड़ी लोहचब निवासी रिंकू (24) की दर्दनाक मौत हो गई। रिंकू पिछले डेढ़ साल से हेल्पर के पद पर कार्यरत था।
रिंकू सुपरवाइजर व अन्य साथियों के साथ कोल हैंडलिंग प्लांट में बेल्ट में फंसे कोयले को हटा रहा था। हादसा बेल्ट जाम होने के कारण हुआ। साथी कर्मियों ने बेल्ट काटकर रिंकू को बाहर निकाला व सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजन और थर्मल में कार्यरत अनुबंधित कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने शव को थर्मल के मुख्य गेट पर रख दिया है। कर्मी परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा व अन्य मांगें पूरी करने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने मृतक के बड़े भाई बिट्टू के बयान पर थर्मल प्रशासन के खिलाफ धारा 304ए के तहत केस दर्ज किया है।