Welcome to Barwala Block (Hisar)

खाने-पीने के सामान में गंदगी मिलाने पर योगी सरकार सख्त, अब दुकानों पर मालिक-मैनेजर का लिखना होगा नाम

          

1600 आईफोन लूटे फिर ऑनलाइन और चोर बाजार में बेचे:सागर में एपल कंपनी के कंटेनर में लूट के आरोपी हरियाणा में छिपे;200 सेट बरामद

          

हिसार में 2 दिन बाद फिर एक्टिव होगा मानसून:3 दिन से नहीं हुई बारिश; 5 डिग्री तक बढ़ा तापमान, चरखी-दादरी सबसे गर्म

          

12 ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी:लंबी दूरी की रेलगाड़ियों में लगाए गए 14 अतिरिक्त कोच; त्योहार के सीजन को लेकर फैसला

          

भिवानी में महिला 3 बेटियों के साथ गायब:भाई ने पुलिस को सूचना दी; परिवार को अनहोनी का डर

          

गांव थुराना के सरपंच के बेटे का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला, तीन-चार दिन से था लापता

मृतक की पहचान विजय के रूप में हुई है। जो कि गांव थुराना के सरपंच राजेश का बेटा है। शव पर चोट के भी काफी निशान मिले हैं। पुलिस द्वारा मामले में छानबीन की जा रही है और परिजनों के बयान दर्ज किया जा रहे हैं। शव को हांसी के सिविल अस्पताल में लाया गया है।

हांसी के गांव थूराना से पेटवाड़ रोड के साइड में झाड़ियों में थुराना के सरपंच के बेटे का शव गली-सड़ी हालत में मिला है। मिली जानकारी के अनुसार युवक बीते तीन दिनों से लापता था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस को शव के पास एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुआ है। प्राथमिक दृष्टि में पुलिस को लग रहा है कि यह एक सड़क हादसा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार
मृतक की पहचान विजय के रूप में हुई है। जो कि गांव थुराना के सरपंच राजेश का बेटा है। शव पर चोट के भी काफी निशान मिले हैं। पुलिस द्वारा मामले में छानबीन की जा रही है और परिजनों के बयान दर्ज किया जा रहे हैं। शव को हांसी के सिविल अस्पताल में लाया गया है। जानकारी के अनुसार मृतक बीते तीन-चार दिनों से लापता था। इस संदर्भ में उसके परिजनों ने नारनौद थाना में एक गुमशुदगी का मामला भी दर्ज करवाया था। परिजनों द्वारा अपने स्तर पर काफी ढूंढा गया था। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। आज सुबह एक व्यक्ति ने खेत में उसका शव पड़ा हुआ देखा और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की पहचान की।

Spread the love