Welcome to Barwala Block (Hisar)

खाने-पीने के सामान में गंदगी मिलाने पर योगी सरकार सख्त, अब दुकानों पर मालिक-मैनेजर का लिखना होगा नाम

          

1600 आईफोन लूटे फिर ऑनलाइन और चोर बाजार में बेचे:सागर में एपल कंपनी के कंटेनर में लूट के आरोपी हरियाणा में छिपे;200 सेट बरामद

          

हिसार में 2 दिन बाद फिर एक्टिव होगा मानसून:3 दिन से नहीं हुई बारिश; 5 डिग्री तक बढ़ा तापमान, चरखी-दादरी सबसे गर्म

          

12 ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी:लंबी दूरी की रेलगाड़ियों में लगाए गए 14 अतिरिक्त कोच; त्योहार के सीजन को लेकर फैसला

          

भिवानी में महिला 3 बेटियों के साथ गायब:भाई ने पुलिस को सूचना दी; परिवार को अनहोनी का डर

          

गांव सच्चा खेड़ा और बद्दोवाल के बीच प्राइवेट बस ने ऑटो को टक्कर मारी,पिता-पुत्र की मौत; पत्नी गंभीर घायल

हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर गांव सच्चा खेड़ा और बद्दोवाल के बीच प्राइवेट बस ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। जबकि, महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची सदर थाना नरवाना पुलिस दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया। वहीं, घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार गांव दनौदा कलां और हाल हरि नगर, नरवाना निवासी राजीव (47), उसकी 45 वर्षीय पत्नी और 15 वर्षीय बेटा रवि रविवार देर शाम गांव से ऑटो में सवार होकर नरवाना जा रहे थे। गांव बद्दोवाला और सच्चा खेड़ा के बीच हिसार की तरफ से CET एग्जाम से नरवाना आ रही तेज रफ्तार परिवहन समिति की बस ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो सवार रवि की मौके पर ही मौत हो गई

ड्यूटी के दौरान पहली बार अग्निवीर की जान गई:20 हजार फीट की ऊंचाई पर तैनात थे अक्षय लक्ष्मण, सेना ने श्रद्धांजलि दी

 

हिसार की तरफ से आ रही परिवहन समिति की इसी तेज रफ्तार बस ने ऑटो को टक्कर मारी है।
हिसार की तरफ से आ रही परिवहन समिति की इसी तेज रफ्तार बस ने ऑटो को टक्कर मारी है।

अस्पताल पहुंचने पर राजीव को भी डॉक्टरों ने बताया मृत
जबकि, राजीव तथा उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। हाईवे से जा रहे लोगों ने मृतक तथा दोनों घायलों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने राजीव को भी मृत घोषित कर दिया। उसकी पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना पाकर सदर थाना नरवाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Spread the love