Welcome to Barwala Block (Hisar)

खाने-पीने के सामान में गंदगी मिलाने पर योगी सरकार सख्त, अब दुकानों पर मालिक-मैनेजर का लिखना होगा नाम

          

1600 आईफोन लूटे फिर ऑनलाइन और चोर बाजार में बेचे:सागर में एपल कंपनी के कंटेनर में लूट के आरोपी हरियाणा में छिपे;200 सेट बरामद

          

हिसार में 2 दिन बाद फिर एक्टिव होगा मानसून:3 दिन से नहीं हुई बारिश; 5 डिग्री तक बढ़ा तापमान, चरखी-दादरी सबसे गर्म

          

12 ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी:लंबी दूरी की रेलगाड़ियों में लगाए गए 14 अतिरिक्त कोच; त्योहार के सीजन को लेकर फैसला

          

भिवानी में महिला 3 बेटियों के साथ गायब:भाई ने पुलिस को सूचना दी; परिवार को अनहोनी का डर

          

चोर ने 15 मिनट में की लाखों की चोरी, घटना CCTV में कैद

आए दिन चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है जहां हिसार जिले में गणेश मार्किट स्थित मोबाइल की शॉप पर चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। गणेश मार्किट में मोबाइल की शॉप से चोरों ने सैमसंग, आई फोन और वन प्लस के लाखों के फोन चोरी कर लिए। चोरी की सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

 

चोर ने 15 मिनट में दिया चोरी की वारदात को अंजाम

बताया जा रहा है कि चोर ने 15 मिनट में ही चोरी की घटना को अंजाम दे दिया और फोन चुरा कर ले गए। दुकान मालिक ने कहा कि 26,80,000 की चोरी की गयी है जिसमें एक लाख 80 हजार रूपये कैश भी ले गए। उन्होंने बताया कि मेरी दुकान न. -3 गणेश मार्केट हिसार में है। मैं पिछले 15 सालों से अपनी दुकान चला रहा हूं। उन्होंने बताया कि जब मैं दुकान पर पहुंचा हूं तो मैंने देखा कि दुकान का शटर नीचे से कटा व ऊपर उठा हुआ है। उसके बाद मैंने चोरी की आशंका होने पर उसी समय पुलिस हैल्पलाईन 112 पर कॉल की। उसी समय पुलिस सुरक्षा टीम मौके पर पहुंची व फोरेंसिक टीम ने मौके का मुआयना किया। चोरी सामान से फिंगरप्रिंट भी लिए व गहनता से सारी जांच की। पीड़ित ने बताया कि जब मैंने चोरी हुए सामान की जांच की तो उसमे पाया कि ऐप्पल कंपनी के 53 मोबाईल चोरी हुए है व सैमसंग कंपनी के 4 मोबाईल व वन प्लस कंपनी के 13 मोबाईल चोरी हुए है और नकदी एक लाख 80 हजार के आस पास नकदी चोरी हुई है। वहीं पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर सीसीटीवी अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरु कर दी है।

Spread the love