छात्र को पीटने वाले अध्यापक पर मामला दर्ज

गांव धारणियां में एक अध्यापक द्वारा छात्र को बेवजह पीटने के मामले में पुलिस ने अध्यापक के खिलाफ अलग अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

बता दें कि बीते दिन नागरिक अस्पताल में भर्ती 10 साल के बच्चे के पिता सुशील कुमार ने बताया था कि वह फतेहाबाद में रहता है और उसका परिवार गांव धारनिया में रहता है। उसका बेटा गांव धारनिया के सरकारी स्कूल में पढ़ता भर्ती करवा दिया गया।

बेटे की स्कूल की छुट्टी हुई तो उसका बेटा स्कूल से घर जाने की जल्दी में स्कूल के गेट पर खड़े अध्यापक विकास कुमार से टकरा गया। जिसके बाद अध्यापक ने उसके बेटे को अपशब्द कहे और फिर उसके बेटे को बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया। पुलिस आरोपी अध्यापक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved