जनता की मांग पर मुख्यमंत्री की मुहर, गुराना की तहसील अब हांसी नहीं बरवाला होगी

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को जिला हिसार में नारनौंद विधानसभा के गांव गुराना में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत लोगों से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने हिसार के गांव खानपुर की 100 एकड़ भूमि पर पदमा योजना के तहत औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की घोषणा की। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने गांव गुराना के लोगों की मांग पर गांव की तहसील को हांसी से बदल कर बरवाला करने और इस गांव का मार्केट कमेटी क्षेत्र भी बरवाला करने की घोषणा की। 

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved