जवान सभा ने किसान महापड़ाव का समर्थन किया

भारत की जनवादी नौजवान सभा ने विभिन्न मुद्दों पर किसानों को समर्थन देने का ऐलान किया है। डीवाईएफआई की हरियाणा राज्य कमेटी ने निर्णय लिया है कि हरियाणा के सभी कार्यकर्ता राज्यों की राजधानियों में 26 नवंबर से डाले जाने वाले तीन दिवसीय महापड़ाव के समर्थन में चंडीगढ़ पहुंचेंगे।

नौजवान सभा के जिला प्रधान जितेंद्र बधावड़ व जिला सचिव मुकेश दुर्जनपुर ने कहा कि खराब हुई फसलों के मुआवजे, एमएसपी की गारंटी और लखीमपुर में मंत्री के बेटे द्वारा गाड़ी से कुचलकर मारे गये किसानों को न्याय व अन्य लंबित मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर राज्यों की राजधानियों पर डाले जा रहे किसानों द्वारा तीन दिवसीय महापड़ाव 26 से 28 नवंबर तक डाला जाना है। जिसका भारत की जनवादी नौजवान सभा ने भी समर्थन किया है।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved