जेवरा के सीटीयू बस चालक की हत्या के मामले में पांचवां आरोपी गिरफ्तार

बरवाला

पुलिस ने गांव जेवरा निवासी सीटीयू बस के चालक की हत्या के मामले में पांचवें आरोपी गांव नहला निवासी सुमित उर्फ डब्बू को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी सुमित उर्फ डब्बू सीटीयू बस चालक राजेश पर रंजिशन योजना के तहत हमला कर चोटें मारने की वारदात में शामिल था। पुलिस ने मामले के चार आरोपियों विक्रम उर्फ मोटा वासी बिचपड़ी, मनोज उर्फ कालू वाली बालक और जिला फतेहाबाद के गांव नहला निवासी अमित और गुरदीप को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है व आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है।

बता दें कि 7 अगस्त की रात को जब राजेश बालक चौपटा से कार में सवार होकर अपने घर जेवरा जा रहा था तो इस दौरान बाइकों पर सवार 6-7 लड़कों ने उसकी गाड़ी पर हमला करते हुए राजेश पर भी कसोले व डंडों से हमला कर दिया था। पुलिस ने राजेश के भार्इ जेवरा निवासी मनजीत की शिकायत पर केस दर्ज किया था। मनजीत ने बताया था कि उसकी बालक चोपटा पर परचून की दुकान है। 7 अगस्त की रात को जब वह और राजेश दुकान बंद कर घर के लिए निकले थे कि गांव जेवरा की बाबा फूलनाथ गोशाला के पास राजेश की गाड़ी पर दो मोटरसाइकिलों पर सवार 6-7 युवक हमला कर मौके से फरार हो गए थे। हमले में राजेश को गंभीर चोटें आई । राजेश को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved