डा. सचिन बरवाला : कान,.नाक व् गला का बदलते मोसम में रखे ख्याल

हेल्थ सम्बन्धित वार्तालाप में आज बरवाला के ENT वर्मा हॉस्पिटल के डायरेक्टर व् (कान,नाक.गला रोग) स्पेसिलिस्ट डाक्टर सचिन वर्मा ने दिवाली की शुभकामनाएं दी व्  बताया कि बदलते मोसम में शरीर का तापमान भी मौसम के साथ बदल रहा है। ऊपर से अनियमित खानपान की वजह से तेजी से लोग नाक कान व गले की समस्या से ग्रसित हो रहे हैं।
लोग लगातार थ्रोट इनफेक्शन गले की संक्रमण से ग्रसित होकर अस्पताल में आ रहे हैं।
इसे कभी हल्के में नहीं लेना चाहिए। क्योंकि इस संक्रमण का इलाज शुरू में न हो तो गंभीर समस्या आ सकती हैे। ऐसे में तुरंत ईएनटी स्पेशलिस्ट के पास जाकर जांच करवानी चाहिए।
डॉ. सचिन वर्मा ने कहा कि कान का ख्याल रखें और उसमें तेल, बड या पिन डालने से परहेज करें। ऐसा करने से कई प्रकार की समस्याएं आ सकती हैं। इसके साथ ही बिना विशेषज्ञ के दवा का उपयोग भी नहीं करना चाहिए।

डॉ सचिन वर्मा ने बताये बचाव के नियम :

गर्म पानी का प्रयोग करें,दूध में हल्दी डालकर सेवन करें,सुबह शाम योग अथवा प्राणायाम कर सकते हैं,फास्ट और जंक फूड से परहेज करें

ज्यादा समस्या होने पर अपने नजदीकी ENT डॉक्टर से जरूर मिले

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved