ढाणी खान बहादुर के सरकारी स्कूल में लगाया मोटिवेशन कैंप, स्टूडेंट्स को किया सम्मानित

बरवाला

राजकीय प्राथमिक पाठशाला ढाणी खान बहादुर में स्वच्छता अभियान के तहत सोमवार को रोटरी क्लब द्वारा मोटिवेशन कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर रामनिवास खोवाल ने शिरकत की। कैंप के दौरान डॉ. अमित रहेजा ने छात्र-छात्राओं को हाथ धोने के अलग-अलग तरीके बताए। उन्होंने मौसम के शुरुआत में अपने आपको कैसे बचाएं विषय पर चर्चा की। क्लब के जोनल सचिव विक्की रहेजा ने बच्चों को बुरी आदतें छोड़ने, अपने गुरुजनों व माता-पिता का सम्मान करने के लिए प्रेरित किया।

क्लब की तरफ से सभी छात्रों को साबुन, पानी की बोतलें आदि वितरित किए गए। कार्यक्रम में रामनिवास खोवाल ने स्टूडेंट्स को सम्मानित किया। इस मौके पर प्राचार्या डॉ. संगीता सैनी, क्लब के प्रधान रोटेरियन कृष्ण कुमार पिलानी, सचिव मनोज कथूरिया, कोषाध्यक्ष डॉ. अभिषेक सरदाना, ओमप्रकाश वधवा, रविंद्र खोवाल, विक्की रहेजा, सोमू रहेजा, पवन ढींगड़ा, स. बेअन्त सिंह, सरदार पिन्दर, राजेश मनूजा आदि मौजूद रहे।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved