दूसरे दिन भी क्रमिक भूख हड़ताल पर रहे सफाई कर्मचारी

नगर पालिका कर्मचारी संघ के आह्वान पर मंगलवार को दूसरे दिन भी नगर पालिका के 6 सफाई कर्मचारी संगठन के कोषाध्यक्ष सुरेश की अध्यक्षता में नपा कार्यालय के सामने क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे।

क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठने वालों में सुरेश, जयवीर, विक्की, शीला, सीमा, पिंकी शामिल रहे। इस मौके पर कर्मचारी नेताओं ने कहा कि सरकार समझौता होने के बावजूद मांगों को लागू नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते उनकी मांगों को नहीं माना तो कर्मचारी आंदोलन को और तेज करेंगे। इस अवसर पर प्रधान रविदास, सचिव रवि कुमार, सुनीता, अंग्रेजो, गुड्डी, राजाराम आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved