Welcome to Barwala Block (Hisar)

बरवाला क्षेत्र से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू

          

खेदड़ में कबाड़ी से 2 बाइक सवारों ने छीनी नकदी:कबाड़ देने के बहाने बुलाया, जेब से जबरदस्ती निकाले 4 हजार

          

बरवाला में सड़क हादसे में बाइक सवार जख्मी:रात को कंपनी से जा रहा था घर, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

          

पर्थ टेस्ट का पहला दिन- भारत ने 150 बनाए:ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 67/7, बुमराह ने 4 विकेट लिए; इंडिया 84 रन आगे

          

बधावड़ युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता:मानसिक रूप से था परेशान; 5 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग

          

न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे हार्दिक पंड्या:टीम के साथ धर्मशाला नहीं गए, डॉक्टर्स ने आराम की सलाह दी; एक दिन पहले चोटिल हुए थे

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या रविवार को धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के अगले मैच में नहीं खेलेंगे। शुक्रवार को BCCI सचिव जय शाह ने इसकी आधिकारिक घोषणा की।

BCCI ने एडवाइजरी जारी कर कहा कि, हार्दिक पंड्या टीम इंडिया के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए धर्मशाला नहीं जाएंगे। उनके बाएं टखने में चोट आई है। ऑलराउंडर को स्कैन के लिए ले जाया गया और उन्हें आराम की सलाह दी गई है। हार्दिक BCCI की मेडिकल टीम की निगरानी में होंगे।

हार्दिक अब लखनऊ में टीम से जुड़ेंगे जहां 29 अक्टूबर को टीम इंडिया का मुकाबला इंग्लैंड से होगा।

बांग्लादेश के खिलाफ बॉलिंग करते समय आई चोट
गुरुवार को पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में बॉलिंग करते हुए हार्दिक का टखना मुड़ गया था। इस कारण उनके बाएं टखने में चोट आई थी। इसके बाद मेडिकल टीम हार्दिक को स्कैन के लिए ले गई थी। दूसरी ओर न्यूजीलैंड टीम धर्मशाला पहुंच चुकी है। टीम 22 अक्टूबर को भारत के खिलाफ मुकाबला खेलेगी।

हार्दिक पंड्या मैच के दौरान एक ही ओवर कर सके और चोटिल हो गए।
हार्दिक पंड्या मैच के दौरान एक ही ओवर कर सके और चोटिल हो गए।

पहले ओवर में चोटिल हुए हार्दिक, कोहली ने ओवर पूरा किया

हार्दिक बांग्लादेश के खिलाफ 9वें और अपने पहले ओवर में चोटिल हो गए थे। तीसरी बॉल पर हार्दिक का टखना मुड़ा और वह क्रीज पर बैठ गए। मेडिकल टीम ने चोट देखी और उन्हें मैदान से बाहर ले कर गए। हार्दिक की जगह विराट कोहली बॉलिंग करने आए। उन्होंने 3 बॉल में 2 रन दिए।

धर्मशाला पहुंची न्यूजीलैंड टीम
न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम गुरुवार को धर्मशाला पहुंची। यहां टीम 22 अक्टूबर को भारत के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में लीग स्टेज का मुकाबला खेलेगी। भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें इस वक्त टूर्नामेंट में अजेय है। दोनों ने 4-4 मैच जीते हैं। दोनों टीमें टूर्नामेंट के नॉकआउट स्टेज में भी आमने-सामने हो सकती हैं। ऐसे में यह मुकाबला बहुत अहम रहेगा।

Spread the love

Better when you’re a Member