पनिहारी स्कूल का शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक ने किया निरीक्षण

बरवाला

शिक्षा ही सशक्त माध्यम है जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सकता हैl हरियाणा सरकार का शिक्षा विभाग सरकारी विद्यालयों में सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कृत संकल्प है। यह बात सोमवार को राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय पनिहारी के प्रांगण में शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक आत्म प्रकाश मेहरा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षा विभाग के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई हैं ताकि विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान की जा सके। शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक आत्मप्रकाश मेहरा ने इस दौरान स्कूल का निरीक्षण भी किया तथा विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव सांझा किए। बता दें कि संयुक्त निदेशक आत्म प्रकाश मेहरा राजकीय प्राथमिक विद्यालय पनिहारी के विद्यार्थी रहे हैं।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved