Welcome to Barwala Block (Hisar)

हिसार में 3 महीने की गर्भवती महिला पर जुल्म:दहेज के लिए घर से निकाला; दूसरी बच्ची छीनी, पुलिसकर्मी दे रहा साथ

          

4 शुभ योग में गणेश चतुर्थी आज:गणपति स्थापना का सबसे अच्छा मुहूर्त सुबह 11.20 से, जानिए गणेश पुराण के अनुसार पूजन विधि

          

कंटेनर ने ट्रक को मारी टक्कर:दोनों वाहनों में आग लगी, मौके पर दमकल वाहन मौजूद, गणपति घाट पर हुआ हादसा

          

रोज खाएंगे एक सेब तो नहीं लगाने पड़ेंगे डॉक्टर के चक्कर, कई समस्याएं हो जाएंगी रफू चक्कर

          

विनेश और पूनिया कांग्रेस में हुए शामिल, विनेश फोगाट ने दी अपनी पहली प्रतिक्रिया

          

प्रदर्शनकारियों ने मंत्री के घर के बाहर गुजारी रात:हिसार में दलित छात्र से पिटाई करने वाले टीचर की गिरफ्तारी की मांग

हिसार के उकलाना में राज्य मंत्री अनूप धानक के आवास के बाहर दलित संगठनों का धरना दूसरे दिन भी जारी है। दलित संगठनों ने मंत्री के घर के बाहर ही धरना देकर अपनी रात गुजारी। दलित नेताओं का कहना है कि यदि उन्हें इंसाफ नहीं मिलता तो वे CM के जनसंवाद कार्यक्रम में काले झंडे लेकर पहुंचेंगे।

दलित संगठनों की मांग है कि बीते दिनों सरकारी स्कूल में दलित छात्र की पिटाई करने वाले टीचर को गिरफ्तार किया जाए। इस मामले में दलित संगठनों ने कल उकलाना शहर में रोष मार्च निकालकर पुतला भी जलाया था। दलित संगठनों के प्रदर्शन को देखते हुए मंत्री के बाहर फोर्स तैनात कर दी गई थी।

बोतल से पानी पीने पर पीटा गया था बच्चे को : अभिवावक 
दरअसल, 21 अगस्त को उकलाना के सरकारी स्कूल में एक छात्र ने टीचर की बोतल से पानी पी लिया था। इस मामले पर टीचर ने उसकी पिटाई कर दी थी। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था, लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई। फिलहाल इस मामले की जांच DSP कर रहे हैं।

Spread the love