प्रो. छात्रपाल ने मिर्जापुर गांव में किया कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

मिर्जापुर गांव में रविवार को कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर छत्रपाल का सरपंच साधुराम ढांडा के आवास पर ग्रामीणों ने स्वागत किया। इस दौरान मिर्जापुर पाना महराणा के सरपंच प्रतिनिधि संजय सोनी पूर्व अध्यक्ष सतबीर सहित गांव के बुजुर्गों ने पगड़ी पहनाकर सम्मान किया। ग्रामीणों को प्रो.र छत्रपाल सिंह ने कहा कि घिराय चालीसा के आशीर्वाद से चुनाव लड़ूंगा। प्रो. छत्रपाल सिंह ने कहा कि पहले भी मिर्जापुर के ग्रामीण और बुजुर्गों व युवाओं ने साथ दिया था। काफी संख्या में ग्रामीण और उनके वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved