फतेहाबाद में पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने से सनसनी:किसान के खेत में अटकी डोर; पुलिस ने कब्जे में लेकर शुरू की जांच

फतेहाबाद के गांव भूथन कलां में किसान के खेत में उड़ता मिला पाकिस्तानी गुब्बारा। - Dainik Bhaskar
फतेहाबाद के गांव भूथन कलां में किसान के खेत में उड़ता मिला पाकिस्तानी गुब्बारा।

हरियाणा के फतेहाबाद स्थित भूथन कलां गांव में देर शाम उस समय सनसनी फैल गई। जब गांव के एक किसान के खेत में संदिग्ध गुब्बारा उड़ता मिला। गुब्बारे पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस लिखा हुआ था। पाकिस्तान के झंडे का निशान बना हुआ है। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गुब्बारे को अपने कब्जे में ले लिया।

सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मी ने हाथ में पकड़ा गुब्बारा।
सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मी ने हाथ में पकड़ा गुब्बारा।

जानकारी के अनुसार आज शाम गांव के सुरेश नामक एक किसान के खेत में हवाई जहाज की शेप का एक गुब्बारा फंसा हुआ मिला। ग्रामीणों के अनुसार यह गुब्बारा उड़ता हुआ यहां आया और इसके पीछे बंधी रस्सी खेत में फंस गई, जिसके बाद गुब्बारा यहां अटक गया। जैसे ही लोगों ने यह गुब्बारा देखा तो वे हैरान रह गए, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया। गुब्बारा कहां से आया, यहां किसने छोड़ा, अभी इसका पता नहीं चल पाया, लेकिन गांव में सनसनी फैली है।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved