जींद मार्ग पर गांव खरक पूनिया के नजदीक एक कैंटर ने स्कूटी सवार महिला को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान हुए हादसे में गांव बधावड़ निवासी महिला कांता देवी गंभीर रूप से घायल हो गई।
पुलिस ने महिला के पति राजबीर के बयान पर अज्ञात कैंटर के चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान में बधावड़ निवासी राजबीर ने कहा है कि उसकी पत्नी कांता देवी अपनी बहन सीमा से मिलने पनिहारी स्कूटी से जा रही थी। जींद रोड पर गांव खरक पूनिया से पहले नहर के नजदीक एक कैंटर चालक लापरवाही से गाड़ी को चलाता हुआ आया और मेरी पत्नी की स्कूटी को टक्कर मार दी।