Welcome To Barwala Block (HISAR)

बरवाला के प्राइवेट स्कूल बस का हुआ एक्सीडेंट ,ट्राले के साथ हुई भिड़ंत

Share Now

बिचपड़ी सरसौद बस स्टैंड के नजदीक  मंगलवार दोपहर 2:30 बजे के लगभग स्कूल बस, एक गाड़ी, टायरोंं से भरे हुए ट्राले के साथ भिड़ंत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब बरवाला कस्बे के एक निजी स्कूल की बस स्कूली बच्चों को सरसौद गांव में छोड़कर बिछपड़ी गांव में बच्चों को छोड़ने आ रही थी। बताया जाता कि उस वक्त बस में पांच-सात बच्चे ही सवार थे। गनीमत रही कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई। बताया जाता है कि टायरों से भरे हुए ट्राले की ब्रेक ना लगने की वजह से हादसा हुआ।

हादसे की सूचना मिलते ही डायल 112, बरवाला पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। सूत्रों के मुताबिक स्कूल बस बिछपड़ी गांव में स्कूली बच्चों को छोड़ने आ रही थी, इसी दौरान स्कूल बस कट से क्रॉस कर रही थी तभी हिसार की तरफ से आ रहे ट्राले के ब्रेक ना लगने के कारण दूसरी तरफ से एक गाड़ी आकर बीच में फंस गई और भिड़ंत में स्कूल बस सड़क के दूसरी साइड में बने फुटपाथ के डिवाइडर से टकरा गई जिसके बाद बस का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद हाईवे पर यातायात भी कुछ समय के लिए प्रभावित हो गया और काफी लोगों की भीड़ भी जमा हो गई।

जेवरा गाँव के युवक को बेरहमी से पीटने पर 3 के खिलाफ केस दर्ज

    © 2024. All rights reserved.