बरवाला के प्राचीन शिवपुरी शिवालय में भगवती जागरण 16 तारीख को

बरवाला|शहर के खरकड़ा मार्ग पर स्थित प्राचीन शिवपुरी शिवालय में मां भगवती का विशाल जागरण 16 अक्टूबर को होगा। यह जानकारी देते हुये मंदिर कमेटी के पदाधिकारी संजय सिंगला व रतन सैनी ने संयुक्त रूप से बताया कि शिवालय में प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा माता रानी का गुणगान सुंदर भेंटों से किया जाएगा। पूजा पंडित राम भगत शास्त्री द्वारा विधि विधान से करवाई जाएगी। जागरण को लेकर प्राचीन शिवपुरी शिवालय धाम सोसायटी द्वारा कमेटी सदस्यों की ड्यूटियां लगाकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जागरण में मुख्यातिथि के तौर पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सतेंद्र सहारण शिरकत करेंगे।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved