बरवाला पुलिस स्टेशन के पीछे युवक पर हमला, फायरिंग की

बरवाला | शहर के प्रशासनिक भवन के नजदीक पुलिस स्टेशन के पीछे एक युवक पर फायर करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की व मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की। पुलिस को मौके से अभी तक गोली का खोल बरामद नहीं हुआ है। पुलिस इस दौरान आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है। पुलिस को दी शिकायत में वार्ड 15 निवासी कुलदीप ने कहा है कि वह मंगलवार शाम को प्रशासनिक भवन के पास ग्राउंड में क्रिकेट का खेल देख रहा था।

इस दौरान फंकीवाला व दीपक ने आते ही उसे दबोच लिया। वार्ड 19 निवासी सन्नी ने उस पर पिस्तोल से गोली चला दी। लेकिन गोली उसे नहीं लगी। हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved