बरवाला में कोई काम नही हो रहा , सब सड़को का बुरा हाल : विनय वत्स

विनय वत्स ने बरवाला राजनीती में ताल ठोकते हुए हुए अपने समर्थकों सहित आज बरवाला के विद्यायक जोगी राम को बरवाला के हालातो का जिम्मेदार बताया और कहा कि बरवाला की सडको का बुरा हुआ पड़ा है

हर बार बरवाला के बाहर का कोई भी बरवाला से चुनाव लड़ कर बरवाला के हालत की और देखते नही और चुनाव के बाद दिखाई भी नही देते

जोगी राम को बेस्ट विद्यायक बनाने पर तंज कसते हुए कहा कि बरवाला के इतने खराब हालात है कि बारिश में आना जाना मुस्किल हो जाता है और लाइट व्यवस्था भी बहुत खराब है

विनय वत्स ने कहा कि अब यूथ भारत की नीव  है और यूथ नये तरीके से काम करेंगे

बरवाला दौरे को लेकर कहा की जल्दी ही बरवाला में  अपने समर्थको सहित बरवाला का दौरा करेंगे

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved