Welcome to Barwala Block (Hisar)

हिसार में 3 महीने की गर्भवती महिला पर जुल्म:दहेज के लिए घर से निकाला; दूसरी बच्ची छीनी, पुलिसकर्मी दे रहा साथ

          

4 शुभ योग में गणेश चतुर्थी आज:गणपति स्थापना का सबसे अच्छा मुहूर्त सुबह 11.20 से, जानिए गणेश पुराण के अनुसार पूजन विधि

          

कंटेनर ने ट्रक को मारी टक्कर:दोनों वाहनों में आग लगी, मौके पर दमकल वाहन मौजूद, गणपति घाट पर हुआ हादसा

          

रोज खाएंगे एक सेब तो नहीं लगाने पड़ेंगे डॉक्टर के चक्कर, कई समस्याएं हो जाएंगी रफू चक्कर

          

विनेश और पूनिया कांग्रेस में हुए शामिल, विनेश फोगाट ने दी अपनी पहली प्रतिक्रिया

          

बरवाला में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी टीम ने दुकानों से भरे सैंपल

रवाला शहर के पुराना बस अड्डा क्षेत्र में शुक्रवार को जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. योगेश कादयान के नेतृत्व में टीम खाद्य पदार्थों की जांच के लिए पहुंची। जैसे ही टीम के पहुंचने की सूचना दुकानदारों को लगी तो दुकानदारों में हडकंप मच गया। दुकानदार आनन-फानन में अपनी दुकानें बंद करके गायब हो गये। टीम ने दो दुकानों से पनीर के सैंपल भरे हैं।

इस दौरान टीम ने दुकान में रखे 5 लीटर रिफाइंड ऑयल को भी नष्ट करवाया। डॉ. योगेश कादयान ने बताया कि दो दुकानों से पनीर के सैंपल लिये गये हैं। इन्हें जांच के लिये लैब में भेजा जाएगा व रिपोर्ट आने के पश्चात आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने दुकानदारों को साफ-सफाई के तरीके में सुधार करने की भी अपील की है।

 

Spread the love