
बरवाला शहर में शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार कार शटर तोड़ते हुए मोबाइल फोन की दुकान में घुस गई। हादसे में दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान क्षतिग्रस्त हो गया। दुकानदार की मानें तो कार में एक युवती समेत 3 व्यक्ति सवार थे और तीनों ही नशे में थे।
जानकारी के अनुसार दिनेश कुमार ने बताया कि हिसार-टोहाना रोड पर बरवाला में उसकी शिव मोबाइल के नाम से दुकान है। रात को साढ़े 11 बजे के करीब एक तेज रफ्तार कार उसकी दुकान में घुस गई। कार की टक्कर से दुकान का शटर और एल्यूमीनियम का गेट पूरी तरह टूट गया।
दिनेश कुमार ने बताया कि वह रात 10 बजे दुकान बंद करके घर चले गए थे। कार में दो पुरुष और एक महिला सवार थे। तीनों शराब के नशे में थे। नशे की हालत में कार अनियंत्रित होकर सीधे उसकी दुकान में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दुकान का शटर और एल्यूमिनियम गेट टूट गया। काउंटर पर रखा मोबाइल और एसेसरीज का सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया। दुकान मालिक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
लोगों ने रात 12 बजे दिनेश कुमार को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बरवाला में हुए हादसे से जुड़ी कुछ PHOTOS…