बरवाला में स्कूल की कंप्यूटर लैब से LED-CPU चोरी:पुलिस की स्टाफ से पूछताछ, नहीं लगा सुराग, सुरक्षा पर सवाल

बरवाला क्षेत्र में स्थित गांव बालक के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चोरी की वारदात सामने आई है। स्कूल की लाइब्रेरी से अज्ञात चोरों ने एक एलईडी मॉनिटर और एक सीपीयू सहित अन्य कंप्यूटर सामग्री चुरा ली। मामले की सूचना पर पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बच्चों के लिए स्थापित की गई थी लैब

जानकारी के अनुसार पीजीटी कंप्यूटर टीचर अतुल कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा स्कूल में बच्चों के लिए कंप्यूटर लैब स्थापित की गई थी। जिसमें 12 एलईडी मॉनिटर और 12 सीपीयू बॉक्स प्रदान किए गए थे। यह सारा सामान लाइब्रेरी में सुरक्षित रखा गया था। नियमित जांच के दौरान उन्होंने पाया कि एक बॉक्स गायब है। जिसमें एक एलईडी मॉनिटर, एक सीपीयू और अन्य संबंधित उपकरण थे।

केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

स्कूल प्रशासन ने तुरंत स्थानीय लोगों और स्कूल स्टाफ से पूछताछ की, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया। बरवाला पुलिस ने अतुल कुमार की शिकायत पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। यह घटना शैक्षणिक संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved