Welcome to Barwala Block (Hisar)

बरवाला में सड़क हादसे में बाइक सवार जख्मी:रात को कंपनी से जा रहा था घर, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

          

पर्थ टेस्ट का पहला दिन- भारत ने 150 बनाए:ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 67/7, बुमराह ने 4 विकेट लिए; इंडिया 84 रन आगे

          

बधावड़ युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता:मानसिक रूप से था परेशान; 5 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग

          

बरवाला में रोड रोलर ने बाइक को मारी टक्कर:मोटरसाइकिल सवार छात्र गंभीर रूप से घायल, अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर

          

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान से सीरीज 3-0 से जीती:तीसरे टी-20 में 7 विकेट से हराया

          

बरवाला शहर के लोगों को दो नए पार्कों की सुविधा जल्द,सौंदर्यीकरण के लिए करीबन 50 लाख रुपए खर्च करेगी।

बरवाला शहर के लोगों को दो नए पार्कों की सुविधा जल्द मिलेगी। नगर पालिका 62 लाख रुपयों की लागत से दो नए पाकों का निर्माण करवाएगी। इनमें वार्ड 18 में बनने वाले पार्क पर करीबन 26 लाख व वार्ड 2 में बनने वाले पार्क पर करीबन साढे 36 लाख रुपए खर्च होंगे। वहीं, पालिका शहर के वार्ड 12 व वार्ड 5 में बने पार्कों पर सौंदर्यीकरण के लिए करीबन 50 लाख रुपए खर्च करेगी
नगर पालिका ने वार्ड 18 में बनने वाले पार्क और वार्ड 12 व 5 के पार्कों के सौंदर्यीकरण के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं। वहीं वार्ड 2 में बनने वाले पार्क का ऐस्टीमेट तैयार है जल्द ही इसके भी टेंडर जारी किए जाएंगे।

 शहर में नए पार्कों का निर्माण कार्य व पहले से बने हुए पाकों का जीर्णोद्धार होने से क्षेत्रवासियों को काफी फायदा होगा। वार्ड 18 में जिस जमीन पर पार्क का निर्माण होना है वहां अब गंदगी के ढेर पड़े हैं।

पार्क बनने से इस क्षेत्र की दशा भी सुधरने की उम्मीद है। नए व पुराने पाकों में जहां पौधे, घास, बैंच जैसी अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। वहीं, पार्क की दीवारों का ग्रेनाइट पत्थर से सौंदर्यीकरण होगा।

पार्कों के नवनिर्माण व सौंदर्यीकरण को लेकर नगर पालिका चेयरमैन रमेश बैटरीवाला ने बताया कि नपा प्रशासन द्वारा नए व पुराने पार्कोंों के लिए करीबन 1 करोड़ रुपयों के अधिक के टेंडर लगाए हैं। इन पार्कों के निशाण व सौंदर्यीकरण का कार्य जल्द शुरू हो जाएगा।

Spread the love