बहबलपुर रेसलिंग एकेडमी के तीन खिलाड़ियों को ग्राम पंचायत ने रथ पर बैठा निकाला विजयी जुलूस

सुलखनी | रोहतक के एमडीयू में नेशनल सीनियर ग्रेपलिंग रेसलिंग गेम बहबलपुर की रेसलिंग एकेडमी के खिलाड़ियों ने मेडल जीतकर गांव का नाम रोशन किया। सोमवार को ग्राम पंचायत बहबलपुर सरपंच रमेश कुमार व ग्रामीणों ने विजेताओं का स्वागत किया। डीजे रथ पर सवार कर खिलाड़ियों को विजय जुलूस निकाला। कृष्णा बहबलपुर ने गोल्ड मेडल जीता, दिपसीन्हा बुगाना ने कांस्य पदक जीता और शिवम् धिगताना ने नेशनल स्कूल गेम्स में कांस्य पदक जीता।

 

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved