बरवाला| कृषि विभाग को सूचना मिली थी कि गांव बोबुआ में एक खेत में पराली जलाई जा रही है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची टीम ने पाया कि गांव बोबुआ के किसान राजबीर ने अपने जमीन के दो भाग में पराली में स्वयं आग लगाई हुई थी। टीम ने किसान राजबीर पुत्र सुरेश से ढाई हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया।
दीपेंद्र हुड्डा ने BJP से 9 सवाल पूछे:बोले- हरियाणा को विकास की पटरी से उतार दिया, बेरोजगारी से बेहाल हुए
