महम विधायक बलराज कुंडू ने फरीदपुर से निशुल्क बस सेवा को दिखाई हरी झंडी

हरियाणा जनसेवक पार्टी के सुप्रीमो व महम से विधायक बलराज कुंडू ने पंचग्रामी के गांव फरीदपुर में कॉलेज तक जाने के लिए निशुल्क बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विधायक बलराज कुंडू ने बताया कि बस गांव फरीदपुर, किनाला, खैरी, कंडूल, पाबड़ा, बालक, सरसौद, बाडो, बहबलपुर, जुगलान से होते हुए हिसार महिला कॉलेज तक जाएगी।

विधायक ने कहा कि बसों की समस्या से लड़कियों की शिक्षा बाधित नहीं होनी चाहिए। वहीं विधायक बलराज कुंडू का गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। लड़कियों ने उनको राखी बांधी। उनके द्वारा हरियाणा में अलग-अलग जगहों पर 21 निशुल्क बसें चलाई जा रही हैं। ग्रामीणों ने कहा कि जो काम स्थानीय राज्यमंत्री व सरकार को करना चाहिए था वो काम विधायक बलराज कुंडू ने कर दिखाया।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved