मुख्यमंत्री ने गांव गुराना में दो दिव्यांगों को बैटरी चलित वाहन का दिया उपहार

मुख्यमंत्री ने गांव गुराना में दो दिव्यांगों को बैटरी चालित वाहन दिये। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने वीरवार शाम को ही बरवाला के गांव बहबलपुर में दिव्यांगजनों को साधारण ट्राई साइकिल के स्थान पर बैटरी चलित वाहन देने की घोषणा की थी। जनसंवाद कार्यक्रम में गांव के 10 बुजुर्गों की पेंशन बनाकर उन्हें कार्ड भी वितरित किए। मुख्यमंत्री ने कहा की आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों का पांच लाख तक का इलाज मुफ्त करवाया जा रहा है। इस योजना के तहत गांव गुराना में 3290 कार्ड बने है और 170 लोगों ने योजना के तहत 62 लाख रुपये का लाभ लिया है। मुख्यमंत्री ने गांव की दिव्या को जन्मदिन पर शुभकामना संदेश और उपहार भी भेंट किया। इस अवसर पर सांसद बृजेंद्र सिंह, विधायक रामकुमार गौतम, पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved