बिठमड़ा में नए बने नाले का लेंटर टूटा:लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली फंसी; ग्रामीण बोले- घटिया निर्माण सामग्री की पोल खुली

बिठमड़ा गांव में सड़क किनारे बने नवनिर्मित नाले का लैंटर टूट गया। इससे एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गई। सुरेवाला चौक से जाखल तक 148-B स्टेट हाईवे के पुनर्निर्माण के दौरान बनाए गए इस नाले पर से गुजर रही लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे लैंटर धंस गया।

घटना के समय ट्राली नाले में फंस गई, जिसे घंटों की मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। स्थानीय लोगों के अनुसार, उन्होंने पहले ही निर्माण कार्य की खराब गुणवत्ता को लेकर कई बार अधिकारियों से शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

पीडब्ल्यूडी (B&R) विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए ग्रामीणों का कहना है कि घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया गया, जिसके कारण हाल ही में बना लैंटर इतनी जल्दी क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

घटना से सड़क पर यातायात प्रभावित हुआ। ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं और सार्वजनिक निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से किसी भी तरह का समझौता न किया जाए।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved