मॉडल टाउन स्थित दयानंद पब्लिक स्कूल में शनिवार को पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया. गया
बरवाला। शहर के मॉडल टाउन स्थित दयानंद पब्लिक स्कूल में शनिवार को पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया. गया।. स्कूल प्राचार्या सीमा भनवाला ने बताया कि प्रतियोगिताएं तीन वर्गों में हुई। जिसमें कक्षा 9वीं से 2वीं के वर्ग में मोनिका ने प्रथम, तनु ने द्वितीय व कोमल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा छठी से आठवीं के वर्ग में गायत्री को पहला, श्रुति को दूसरा तथा पायल को तीसरा स्थान मिला। कक्षा पहली से पांचवी के वर्ग में अंशु व रमन ने प्रथम, सेवक व दिपांशु ने द्वितीय तथा रिया व नक्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर डायरेक्टर सत्यवान कुंडू ने विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संदीप, नरेश भ्याण, रेनू, अंजू, नीतू, प्रदीप, सीमा कुंडू, सुमन, नेहा, प्रियंका, सीमा गुलशन, रविना, पूनम, गीता सहित स्कूल स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।