बरवाला पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गांव खरक पूनिया में एक खेत की रसोई में चल रही शराब भट्ठी का भंडाफोड़ किया है। गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से 850 लीटर लाहन और 19 बोतल कच्ची शराब बरामद की है।
सहायक उप-निरीक्षक कर्मवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की। जब टीम मौके पर पहुंची, तो भट्ठी जल रही थी और शराब का बनाई जा रही थी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गांव खरक पूनिया के रहने वाले आरोपी पवन को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने भट्ठी को नष्ट कर दिया और बरामद लाहन व शराब को अपने कब्जे में ले लिया।
थाना बरवाला में आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। बरवाला पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।