राजगुरु मार्केट घटना ,दंपती का आरोप, शूज खरीदते समय सेल्समैन ने चाकू से किए वार, दोनों को लगे 3-3 टांके

राजगुरु मार्केट स्थित एक चप्पल स्टोर पर शूज खरीदने आए दंपती पर सेल्समैन ने चाकू से हमला करके घायल कर दिया। इस दौरान काफी हंगामा होने पर सेल्समैन मौके से फरार हो गया। घायल दम्पती ने सिविल अस्पताल में पहुंचकर इलाज करवा एमएलआर कटवाई है। पुलिस को मेला ग्राउंड वासी निशा ने बताया कि शुक्रवार शाम को वह अपने पति संजय वर्मा और दोनों बच्चों के साथ राजगुरु मार्केट में खरीदारी के लिए गई थी। इसी दौरान वह श्रवण चप्पल स्टोर में खरीदारी करने गए थे।

वह दुकान के अंदर जूते-चप्पल देखने लगी और उसके पति संजय बेटी को गोदी में लेकर दुकान के बाहर खड़े थे। सेल्समैन भरत ने उसे दो-तीन जोड़ी जूते-चप्पल दिखाए, जो साइज ठीक नहीं होने पर पसंद नहीं आए थे। इसी बात पर सेल्समैन भड़क गया और उससे बदतमीजी करने लगा। यह देखकर उसके पति दुकान के अंदर आए और उन्होंने सेल्समैन को टोका। इस पर सेल्समैन और ज्यादा बदतमीजी से बात करने लगा। तभी उसने अपनी पैंट से चाकू निकाल लिया और हमला कर दिया। पति की जांघ के पास चाकू लगा है, जबकि उसके हाथ पर कट लगा है। शोर शराबा होने पर आरोपी मौके से भाग निकला था।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved