राजली के सरपंच का आरोप : फिरनी में घटिया सामग्री का किया जा रहा प्रयोग
बरवाला गांव राजली में राजली से सरसौद व पंघाल गांवों को जोड़ने वाली फिरनी वाली सड़क का लेवल काफी नीचा है। यहां नाला भी नहीं है व पानी निकासी के लिए नाले के अभाव में गांव में पिछले काफी वर्षों से बनी सड़क पर हर समय कीचड़ जमा रहता है। समस्या के निवारण के लिए प्रदेश सरकार ने करीबन तीन करोड़ रुपये जारी किए हैं और सड़क व नाले का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है, लेकिन गांव के सरपंच का आरोप है कि ठेकेदार इसमें निम्न स्तर की निर्माण सामग्री का प्रयोग कर रहा है।
इसके साथ ही सड़क को ऊंचा भी नहीं उठाया जा रहा है। यही नहीं नाले को नीचा किया जा रहा है। गांव की सरपंच सुनीता देवी के अनुसार यदि इसी प्रकार कार्य हुआ तो समस्या का समाधान नहीं होने वाला, यह तो सीधे तौर पर सरकारी ग्रांट का दुरूपयोग करना है। इसको लेकर सरपंच सुनीता देवी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल, पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर सहित अन्य अधिकारियों को शिकायत भेजी है।