राजली गांव में बाइक सवार 2 युवकों ने किए फायर, जजपा नेता का भतीजा बाल-बाल बचा
गांव राजली में बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों द्वारा गांव राजली निवासी व जजपा नेता जय सिंह राजली के घर के सामने ताबड़तोड़ फायर करने का मामला सामने आया है। हमले में जय सिंह का भतीजा सोनू बाल-बाल बच गया। मामले की सूचना मिलने के बाद डीएसपी गौरव शर्मा व एसएचओ महेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन करने में जुटी है। पुलिस को मौके से गोलियों के 4 खोल बरामद हुए हैं।
पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम जजपा नेता जय सिंह राजली के घर के सामने अचानक बाइक पर सवार होकर दो युवक आए। एक युवक ने हेल्मेट पहना हुआ था और दूसरे ने चेहरे पर कपड़ा ढका हुआ था। बाइक सवार युवक जय सिंह को आवाज देकर बुलाया। घर के अंदर मौजूद जय सिंह का भतीजा सोनू बाहर आया तो बाइक सवार युवकों ने सोनू पर फायर कर दिया। गनीमत रही की गोली सोनू का नहीं लगी। हमलावरों ने एक के बाद एक 4 फायर किए। कुछ ही दूरी पर हमलावारों की बाइक खराब हो गई तो पैदल भागते हुए सामने से आ रहे एक व्यक्ति की बाइक छीनकर फरार हो गए। युवक अपनी बाइक को वहीं छोड़ गए और हेलमेट भी फेंक गए। युवकों ने बताया जा रहा है कि हमलावर अपने खराब हुए बाइक को वहीं, छोड़ गए व एक अन्य बाइक से फरार हो गए। पुलिस गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है।