राजली में फायरिंग मामला : पुलिस पर युवकों पर किया केस दर्ज
बरवाला| राजली में मंगलवार देर शाम बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों द्वारा गांव राजली निवासी व जजपा नेता जय सिंह राजली के घर के सामने ताबड़तोड़ फायर करने के मामले में पुलिस ने जयसिंह के भतीजे सोनू के बयान पर अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, मामले में जांच आगे बढाते हुये पुलिस द्वारा बदमाशों को तलाशने के लिये पांच टीमों का गठन किया है। टीमें लगातार बदमाशों को तलाशने में जुटी हैं।
वहीं, बदमाशों द्वारा भागते समय रास्ते से एक बाइक छीन ली थी। इस संबंध में बाइक मालिक बरवाला के वार्ड 12 निवासी प्रवीन ने पुलिस में शिकायत देकर कहा है कि वह गांव राजली में अपनी मौसी की शादी में गया हुआ था। मंगलवार शाम को वह और उसका मामा अजय राजली नहर पर बंदरों को केले डालकर लौट रहे थे। वापस आते समय गांव के हाई स्कूल के पास ठंड लगने के कारण बाइक रोककर खड़े हुये थे। उस दौरान दो व्यक्ति जिनके मुंह ढके हुये थे वहां आये व आते ही बाइक की चाबी मांगी। उन्होंने कहा की चाबी दे दो नहीं तो गोली मार देंगे और बाइक लेकर फरार हो गए थे।